फ़ॉलोअर

सोमवार, 6 जुलाई 2020

लक्ष्य

दुर्गम पर्वत स्रोत बने हैं, नदियां बन कर बहती जाती;
तीव्र गति से आगे बढ़कर, ये सागर से मिलना चाहती;
जब सागर से जा मिलती है, क्या तब ये नदियां रह जाती;
बूंद बूंद सागर में गिरकर, ये खुद ही सागर कहलाती ।

उद्गम से लेकर सागर तक जो कुछ इन नदियों ने भोगा;
कटे किनारे, हटती धारा, मैल मलिनों का सब धोया ;
अपनी छाती पर सरिताओं ने नावों का बोझा ढोया;
नीचे जलचर ऊपर थलचर, न जाने कितना क्या भोगा।

जितने कष्ट मिले मार्ग में सबको पीछे रही छोड़ती;
मुड़कर भी न देखा उनको मिलने की ऐसी बेताबी;
जब जड़ पर्वत को छोड़ा था, सीख लिया था लक्ष्य बनाना;
नहीं रहूंगी केवल नदिया, चाहती थी सागर बन जाना।

एक लक्ष्य निर्धारित करके बढ़ी निरन्तर आगे आगे;
कष्टों को भी सहज समेटा, जो आये थे उसके आगे;
नहीं शिकायत कभी किसी से, चाहें कष्ट अनेकों पाई;
इसिलिये धीमति सरिता, सुख से सागर में मिल पाई ।

1 टिप्पणी:

  1. बहुत खूब, आगे बढ़ने की प्रेरणा देती अति सुन्दर रचना,सादर नमस्कार आप को

    जवाब देंहटाएं

yes

कुण्डलिया

खेतिहर ने रच दिया, एक नया इतिहास, एक एकता बन चुकी, मिलकर करें विकास; मिलकर करें विकास, नहीं मजदूर बनेंगे, अपनी भूमि पर, इच्छा से काश्त करेंगे ;